लेफ्ट इंडिकेटर दिखाकर लेफ्ट ही मुड़ गयी युवती, ट्रैफिक पुलिस ने किया सम्मानित!
जिस तरह UP वालो के लिए कमला पसंद खाना, बिहारियों के लिए खैनी और साउथ इंडियंस के लिए डोसा..उसी तरह लड़कियो को भी स्कूटी चलाते वक़्त राईट का इंडिकेटर देकर लेफ्ट मुड़ जाने की अजीब सी बीमारी है।ये बीमारी सेल्फी लेने व पाउट बनाने की बीमारी के बाद तीसरे नम्बर पर दर्ज है।अब तो राईट इंडिकेटर देकर लेफ्ट मुड़ना और लेफ्ट इंडिकेटर देकर राईट मुड़ने को इन्होंने अपना कानूनी अधिकार भी मान लिया है।
लेकिन आज ग्रेटर नॉएडा में जो हुआ वो अविश्वसनीय है। Palm Street के चौराहे पर जब इशिता अवस्थी अपनी स्कूटी लेकर पहुंची तो सभी सावधान हो गए।रामखिलावन, जो कि ट्रैफिक पुलिस में है..उन्होंने दोनों हाथ ऊपर करके क्रॉस का साइन बनाया।ये साइन अन्य वाहन चालकों के लिए संकेत होता है कि लड़की स्कूटी चला रही है, वो जिस ओर इंडिकेटर दे उस ओर नहीं मुड़ेगी,इसलिए सावधान रहे और दुर्घटना से बचे।
लेकिन आज वो हुआ जिसकी किसी को उम्मीद न थी।इशिता लेफ्ट इंडिकेटर दिखाकर लेफ्ट मुड़ गयी, उसे लेफ्ट मुड़ते देख कई बाइक सवार हैरान हो गए,साथ ही अपना संतुलन खो देने के कारण कई गिरे भी।स्वयं ट्रैफिक पुलिस ये दृश्य देखकर बेहोश हो गए और चप्पल सूंघाने के बाद ही होश में आये। जो लोग इशिता के राईट साइड में मुड़ने का इंतज़ार कर रहे थे उनका वैसा ही पोपट हुआ जैसे दिल्ली वालों का हुआ है केजरीवाल को जीताकर।कहते है इशिता को लेफ्ट इंडिकेटर देकर लेफ्ट में मुड़ते देख स्वयं ब्रह्मा जी ने उसपर फूल बरसाए।और कहा भी कि “मितरों.. मेरा देश बदल रहा है”

Comments
Post a Comment